राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश का इंतजार खत्म हो गया है। नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग का पहला चरण शुरू हो गया है। इस चरण में आवंटित सीट पर दाखिले पांच सितंबर तक होंगे। प्रदेश में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें कुल 525 सीटें हैं। पहले चरण में पंजीकरण, आवेदन, चयन भरने और फीस जमा कराने के लिए 26 अगस्त अंतिम तिथि है।
डाटा प्रोसेसिंग 27 और 28 अगस्त को होगा। 29 अगस्त को पहले चरण का सीट आवंटन हो जाएगा।