प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि उत्तराखण्ड में उगाए जाने वाले मिलेट्स बेहतरीन गुणवत्ता युक्त हैं। हैदराबाद में आयोजित छठें अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेते हुए श्री जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड की जलवायु सभी प्रकार की फसलों के उत्पादन के लिये अनुकूल है।
कृषि मंत्री ने कहा मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार इन फसलों के बीज पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।