जनवरी 6, 2025 6:28 अपराह्न

printer

उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र ने तैयार की डीपीआर

उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र- यूएलएमएमसी, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अधीन खारा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पिछले भाग में हो रहे भूस्खलन रोकथाम के लिए अहम सुझाव देगा। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने ये जानकारी देते हुए बताया कि यूएलएमएमसी के वैज्ञानिकों ने भूस्खलन की रोकथाम के लिए पूरे भूगर्भीय, भू-भौतिकी और भू-तकनीकी परीक्षण कर विस्तरित परियोजना रिपोर्ट बना ली है। उन्होंने बताया कि यूएलएमएमसी इस परियोजना की निगरानी भी करेगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित खारा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट आसन नदी में ताजेवाला डैम पर स्थित है। आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालित यूएलएमएमसी अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार करते हुए विभिन्न विभागों को परामर्श सेवाएं प्रदान कर रहा है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला