राज्य के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम देहरादून स्थित राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखण्ड प्रिमियर लीग का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ट्रॉफी का अनावरण कर प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 1:02 अपराह्न
उत्तराखण्ड के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग शुरू
