देहरादून में इलेक्ट्रिक व्हीकल- ईवी को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को लेकर प्रस्ताव के लिए अनुरोध और आउटरीच पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 12 कंपनियां ऑफलाइन व तीन कंपनी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने कंपनियों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया और कहा कि चार्जिंग स्टेशन के लिए कंपनियों को साइट्स उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन उनकी प्रशासनिक संबंधी कार्य व अड़चनों का समाधान करेगा। साथ ही कंपनियों को अपनी दर स्वयं निर्धारित करने की स्वतंत्रता होगी।
बैठक में फर्मों के प्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट्स की स्थापना के लिए जारी ई-निविदा को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव रखे। सभी प्रतिभागी फर्मों ने देहरादून में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट्स की स्थापना के लिए रूचि दिखाई और नगर निगम के साथ पीपीपी मोड पर कार्य करने के लिए अपनी सहमति जताई।
गौरतलब है कि जिले में पहली बार जीरो इंवेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया है। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। यह योजना पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।