राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, ओजस्वी वक्ता, समाजसेवी और ‘उत्तराखण्ड के गांधी’ के नाम से विख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की आज 25वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर टिहरी जिले में उनके उनके पैतृक गांव अखोड़ी में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता सहित तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को याद किया।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप सशक्त और समृद्ध राज्य निर्माण के लिए अहर्निश कार्य कर रही है।