प्रदेश के सभी जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा, राज्य के दो हजार पांच सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने मैदानी क्षेत्रों, विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिहं नगर में कहीं-कहीं धुंध छाए रहने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में धुंध के चलते आवाजाही करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Site Admin | दिसम्बर 8, 2024 1:35 अपराह्न
उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की संभावना
