मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:38 अपराह्न

printer

उत्तराखण्ड के आकांक्षी जिलों और विकासखण्डों में शुरू हुआ संपूर्णता अभियान

उत्तराखण्ड के आकांक्षी जिलों और विकासखण्डों में संपूर्णता अभियान शुरू हो गया है। ऊधमसिंह नगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा की कुछ क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी है जिसको केंद्र और राज्य सरकार ने लक्षित करते हुए कुछ सूचकांक निर्धारित किए हैं। आगामी तीन माह में इन सूचकांकों में शत प्रतिशत प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन इस लक्ष्य को समय से पूरा कर लेगा।
स्थानीय महिला नीमा पांडे ने बताया की नीति आयोग द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम से पहले टीकाकरण के लिए बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब बहुत सी सुविधाएं ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं।
गौरतलब है कि राज्य के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को आकांक्षीय जिला और छह विकासखण्डों को आकांक्षी ब्लॉक के तौर पर चुना गया है।