उत्तराखण्ड में चमोली जिले की बदरीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर कल उपचुनाव होगा। बदरीनाथ सीट से चार और मंगलौर सीट से पांच प्रत्याशी उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं।
इस बीच, सभी मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में छह शैडो एरिया है, जहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इन मतदेय स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है।
बदरीनाथ क्षेत्र में पिछले दिनों में हुई भारी बारिश के बाद कुछ स्थानों पर सड़क मार्ग अवरूद्ध हैं। इन सभी मार्गों के आज शाम तक सुचारू होने की उम्मीद है। साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल इस क्षेत्र में मौसम साफ बना रहेगा।
इस वर्ष मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर सीट खाली है।