मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों से राज्य में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया है। हरिद्वार में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हर की पैड़ी में कल शाम आयोजित दीप महोत्सव कार्यक्रम में तीन लाख से अधिक दीये जलाए गए। इस दौरान बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, कुंभ कलश, भगवान शिव और मां गंगा पर आधारित एक ड्रोन शो भी आयोजित किया गया।
उधर, बागेश्वर में भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सरयू, गोमती नदी के संगम के किनारे स्थित बागनाथ मंदिर घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित किया। सभी श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हुए और उन्होंने गंगा की स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली।
हर की पैड़ी में कल शाम आयोजित दीप महोत्सव कार्यक्रम में तीन लाख से अधिक दीये जलाए गए। इस दौरान बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, कुंभ कलश, भगवान शिव और मां गंगा पर आधारित एक ड्रोन शो भी आयोजित किया गया।
उधर, बागेश्वर में भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सरयू, गोमती नदी के संगम के किनारे स्थित बागनाथ मंदिर घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित किया। सभी श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हुए और उन्होंने गंगा की स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली।