उत्तराखण्ड आज अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राज्य निर्माण के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के मूल में उत्तराखण्ड के समग्र एवं संतुलित विकास की अवधारणा रही थी। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति, युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सरकार अग्रसर हैं।