उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 22 जून को आयोजित वन दरोगा परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है।
उधर, चमोली जिले में परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं। परगना मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय ने बताया कि केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास 5 या उससे अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।
इसके अलावा, केंद्रों के पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार का साहित्य, प्रेस नोट, पंपलेट, पोस्टर या बैनर लगाने की अनुमति नहीं होगी।