अक्टूबर 5, 2024 4:32 अपराह्न

printer

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘‘ग‘‘ के 751 रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘‘ग‘‘ सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में 751 रिक्त पदों पर चयन के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता, कनिष्ठ सहायक, स्वागती, मेट, कार्य पर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट     sssc.uk.gov.in पर 11 अक्टूबर से पहली नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों में से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता व कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी और लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा होगी, इसमें पास होना अनिवार्य होगा।