मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि राज्य में जल्द ही समान नागरिक संहित कानून लागू किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण पर सरकार की कार्रवाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानूनी प्रक्रिया के तहत अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। उत्तराखण्ड में धर्मान्तरण विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून लागू किया गया है। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 5:58 अपराह्न
उत्तराखण्डः राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः मुख्यमंत्री श्री धामी
