राज्य में फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल नीतियों, क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को बढ़ावा देने और आवश्यक संसाधनों की सुविधा पर चर्चा के लिये देहरादून में कल एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें उत्तराखंड को फिल्म निर्माण के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए नीतिगत सुधारों और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया गया।
यह कार्यशाला संयुक्त रूप से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला में फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता, विशेषज्ञ, और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला में बताया गया कि फिल्म निर्माताओं की सहूलियत के लिए एक डिजिटल पोर्टल विकसित करने की दिशा में भी पहल की जा रही है, जिसमें शूटिंग लोकेशन, उपकरण, कलाकार और लॉजिस्टिक्स जैसी जानकारियां एकीकृत होंगी।