सितम्बर 24, 2024 7:05 अपराह्न

printer

उत्तराखंड़ में तीर्थों में श्राद्ध पक्ष में उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तराखंड में पित्रों के तर्पण, पिंडदान व श्राद्ध के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में तर्पण के लिए हर दिन तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। हरिद्वार स्थित नारायणी शिला, देवप्रयाग स्थित गंगा व अंलकनंदा के संगम के साथ ही गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम में भी बड़ा संख्या में श्रद्धालु पित्रों के पिंडदान, तर्पण व श्राद्ध के लिए आ रहे हैं।

 

गंगोत्री क्षेत्र के पुरोहित पंडित सुरेश शास्त्री ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में तर्पण, श्राद्ध आदि करने से पित्रों तृप्त होते हैं और श्राद्ध, तर्पण करने वाले को आशीर्वाद देते हैं।