38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ने के लिए पहल की जा रही है। विशेष प्रमुख खेल सचिव और राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा के अनुसार आगामी 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर इसके प्रचार के लिए आठ वाहनों को स्कूल-कॉलेजों के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्र इस प्रचार रथ के माध्यम से खेल मुकाबले के लिए अपनी सीट बुक कर सकेंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल देखने के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है।
Site Admin | जनवरी 9, 2025 1:42 अपराह्न
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ने के लिए की जा रही है पहल
