उत्तराखंड में 16 जुलाई को हरेला पर्व के उपलक्ष्य में 5 लाख से अधिक पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों, जंगलों, नदी तटों, शैक्षणिक संस्थानों, विभागीय परिसरों और आवासीय क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत तीन लाख पौधे गढ़वाल क्षेत्र में और दो लाख पौधे कुमाउं क्षेत्र में लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ग्रामीणों, विद्यार्थियों और सरकारी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस वर्ष के महोत्सव का विषय है- “एक पेड़ मां के नाम” और “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ” ।