गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित 117वें अखिल भारतीय किसान मेले सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की और किसानों व छात्रों के उत्साह की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि जैविक खेती में अग्रणी स्थान बनाने की दिशा में उत्तराखंड आगे बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए डेढ करोड़ का कॉर्पस फंड स्थापित किया गया है। उन्होंने मेले में लगे बुकस्टॉल को विशेष आकर्षण बताया, जिसने छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। इस मेले की सबसे बड़ी उपलब्धि ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर जागरूकता गोष्ठी और छात्रों को रीडिंग के प्रति प्रेरित करना रहा। मेले में करीब 20 हजार किसानों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन बेहद सफल रहा।
Site Admin | मार्च 11, 2025 9:18 पूर्वाह्न
उत्तराखंड: 117वें अखिल भारतीय किसान मेले में काश्तकारों में दिखा उत्साह