उत्तराखंड में, हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों की नागरिकों, खासकर किसानों और व्यापारियों ने सराहना की है। छोटे व्यवसायों और आम जनता को राहत देने वाले इस कदम की व्यापारी सराहना कर रहे हैं। वहीं, किसानों का मानना है कि इससे छोटे और मध्यम किसानों पर बोझ कम होगा। उधमसिंह नगर जिले के एक किसान जगदीश सिंह ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए।
इसी प्रकार, सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।