स्वास्थ्य विभाग अगले पांच महीने में प्रदेश के अस्पतालों की सुविधाओं को अगले स्तर पर ले जाने के लिए ठोस प्रयास करेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इसके लिये आवश्यक निर्देश दिये हैं। देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालयों और उप जिला चिकित्सालयों को आधुनिक और पूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदाता संस्थान बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव के लिए तीन प्रमुख लक्ष्य तय किए गए हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर संपूर्ण चिकित्सा, वास्तविक टेलीमेडिसिन सेवा और पूर्ण रूप से क्रियाशील ऑपरेशन थिएटर शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी मरीज को अन्यत्र रेफर करने की आवश्यकता न पड़े, इसके लिए अस्पतालों में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने टेलीमेडिसिन को औपचारिकता से निकालकर प्रभावी चिकित्सा सेवा के रूप में लागू करने पर जोर दिया। साथ ही सभी अस्पतालों में आधुनिक मानकों पर आधारित ऑपरेशन थिएटर तैयार करने के निर्देश दिए।
Site Admin | जून 12, 2025 11:46 पूर्वाह्न
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अगले पांच महीने में प्रदेश के अस्पतालों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ठोस प्रयास करेगा
