नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन की अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि 15 अक्टूबर से से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में 45 दिन पहले अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि मानसून सीजन के चलते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी, सर्पदुली और ढिकाला जोन बंद है, जबकि झिरना, ढेला और गार्जिया जोन खेला है।
 
									