अक्टूबर 3, 2024 5:27 अपराह्न

printer

उत्तराखंड से मॉनसून विदा, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान

उत्तराखण्ड से आज मॉनसून विदा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ बना रहेगा। इस बीच, मौसम साफ रहने के चलते राज्य के अधिकांश सड़क मार्गों को खोल दिया गया है। जो सड़क मार्ग अभी बाधित हैं, उन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।

उधर, चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नज़र आ रहा है। मौसम साफ होने के बाद चारों धाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। अब तक 39 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की है।