राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित करने के संबंध में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित की गई। उपसमिति के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक विभिन्न श्रेणी की सरकारी भूमि पर अवैध अध्यासियों के संबंध में चर्चा हुई। श्री उनियाल ने कहा कि भूमि को विनियमित किये जाने के संबंध में बेहद गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाना है। उन्होंने जल्द से जल्द उपसमिति की बैठक फिर से बुलाने को कहा ताकि इनसे जुड़े मामलों पर निर्णय हो सके।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 4:27 अपराह्न
उत्तराखंड: सुबोध उनियाल ने विभिन्न श्रेणी की सरकारी भूमि पर अवैध अध्यासियों के संबंध में चर्चा की
