मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 14, 2024 8:56 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सहकारिता विभाग को स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया

उत्तराखंड सहकारिता विभाग को स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्कॉच अवार्ड शासन, वित्त, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी और कॉर्पाेरेट नागरिकता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रजिस्ट्रार, सहकारिता आलोक कुमार पांडेय और अपर रजिस्ट्रार आनंद शुक्ल ने नई दिल्ली में ग्रहण किया। रजिस्ट्रार सहकारिता पांडेय ने कहा कि बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति- एमपैक्स के जरिये बड़ी संख्या में राज्य में महिला स्वयं सहायता समूह ने पांच लाख रुपये के बगैर ब्याज के ऋण से अपनी आर्थिकी मजबूत की है।
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह सम्मान राज्य में सहकारिता विभाग के परिश्रमी प्रयासों और सफल पहलों का प्रमाण है। यह पुरस्कार न्याय पंचायत स्तर पर 670 बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति (एमपैक्स) प्रणाली को मजबूत करने और राज्य एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए विभाग के सराहनीय प्रयासों को मान्यता देता है।
डॉ. रावत ने कहा कि स्कॉच सिल्वर अवार्ड के माध्यम से सहकारिता विभाग के प्रयासों को मान्यता मिलना उत्तराखंड के किसानों और ग्रामीणों की आमदनी दोगुनी, सेवा करने के प्रति सम्पूर्ण विभाग की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। यह विभाग के लिए प्रयासों को जारी रखने और क्षेत्र में अपनी पहुंच व प्रभाव को और बढ़ाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा।