मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार सुगम और व्यवस्थित चारधाम यात्रा संपन्न कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा के नियम और मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया है।
इस बीच, यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं। उत्तरकाशी पुलिस ने एक संदेश में कहा है कि अब और अधिक श्रद्धालुओं को यमुनोत्री भेजना जोखिम भरा है। पुलिस ने यमुनोत्री यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से आज अपनी यात्रा को स्थगित करने का निवेदन किया है।
Site Admin | मई 12, 2024 8:31 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार सुगम और व्यवस्थित चारधाम यात्रा संपन्न कराने का प्रयास करेगीः सीएम धामी
