उत्तराखंड सरकार, सशस्त्र बलों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण 129 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की विशेष आर्थिक सहायता योजना के तहत सरकार ने 64 लाख पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी को आर्थिक सहयोग के तौर पर 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग और आर्म्ड फोर्सेस की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करने लिए सरकार ने विशेष आर्थिक सहायता योजना शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में सशस्त्र बल की विभिन्न परीक्षाओं में चयनित युवाओं को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जल्द ही इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।