मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 12:02 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता और रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर काम कर रही है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया और उनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं और राज्य सरकार भी मातृशक्ति के कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता और रोजगार के क्षेत्रों में उनकी भागीदारी बढ़ाने पर काम कर रही है। इस मौके पर श्री धामी ने मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना का शुभंकर और लोगो लॉन्च किया तथा ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के नए उत्पाद और वेबसाइट का लोकार्पण किया।

 

मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत अगले तीन साल में 15 हजार से अधिक उद्यमियों और समूहों को प्रशिक्षण, कानूनी सहायता, निवेश सहयोग और वैश्विक विपणन की सुविधा दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत 35 उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं और इन्हें जल्द ही अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। प्रदेश में 68 हजार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 5 लाख महिलाएं कारोबार कर रही हैं, जिनमें एक लाख 63 हजार से अधिक ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्होंने विभिन्न व्यवसायों से उल्लेखनीय आय अर्जित करने की जानकारी दी।