मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नवाचार के लिए लगातार कार्य कर रही है। देहरादून में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य में सहायक अध्यापकों के 2 हजार 906 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वे राज्य के हर कोने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने में सरकार का सहयोग करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून के प्रावधान इतने सख्त किए गए हैं कि अब कोई भी नकल माफिया राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर पाएगा। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष 11 हजार शिक्षकों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से 5 साल दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने को कहा। डॉक्टर रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषाओं में पुस्तक भी छपी हैं। कार्यक्रम में 221 चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 6:08 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नवाचार के लिए लगातार कार्य कर रही हैः सीएम धामी