सितम्बर 12, 2024 7:03 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार राज्य में डेंगू की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयासरत है : डॉ धन सिंह रावत

प्रदेश सरकार राज्य में डेंगू की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयासरत है। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को डेंगू पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में माइक्रो प्लान के अनुसार प्रभावी कदम उठाकर डेंगू पर नियंत्रण बनाए रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार के प्रयासों से इस साल डेंगू संक्रमण नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सतर्कता बरतना जरूरी है। डॉ. रावत ने राज्य के कुछ स्थानों पर डेंगू संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ये बात कही है।