मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज से मुलाकात के दौरान ये जानकारी दी। साथ ही दोनों नेताओं ने प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ठोस कदम उठाने में जुटी है।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 9:21 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए प्रसारत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
