मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार दो हजार आठ सौ इकहत्तर विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन के लिए स्कूलों को दो गैस सिलेंडर और एक चूल्हा उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने देहरादून में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए ये घोषणा की। इस अवसर पर श्री धामी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जिस भी क्षेत्र में जाएं, वहां अग्रणी रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और राज्य का भविष्य युवाओं और छात्रों के हाथ में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूली और उच्च शिक्षा को नए आयाम मिलेंगे, कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को दक्ष बनाया जाएगा। श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है।