उत्तराखंड सरकार पूर्व सैनिक व सैनिक विधवाओं के आश्रितों के लिए छात्रवृति अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी करेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की कार्यकारणी समिति की अध्यक्षता करते हुए इस प्रस्ताव पर सहमति दी है।
यह बढ़ोत्तरी जेसीओ रैंक तक के पूर्व सैनिक व सैनिक विधवाओं के आश्रितों के लिए की जाएगी। नए प्रस्ताव के तहत 11वीं व 12वीं कक्षा के बालकों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये तथा बालिकाओं को आठ हजार रुपए दिए जाएंगे। स्नातक कक्षाओं के बालकों के लिए आठ हजार रुपये तथा बालिकाओं के लिए 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति तय की गई है। इसी तरह यह छात्रवृत्ति स्नातकोत्तर कक्षाओं, चिकित्सा, इंजीनियरिंग व कानून की शिक्षा के लिए भी दी जाएगी।
मेधावी छात्र अनुदान के तहत भी धनराशि को बढ़ाया जा रहा है। मुख्य सचिव ने नॉन पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों व उनकी विधवाओं का आकस्मिकता अनुदान 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष करने पर भी सहमति दी है। बैठक में राज्य के शहीद सैनिकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये अनुदान देने तथा पूर्व सैनिकों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई है।