पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि प्रदेश सरकार पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए संकल्पित है। देहरादून में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में 2 लाख 60 हजार लीटर दूध की खरीद कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है और इससे पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को रोजगार भी मिला है और पलायन पर रोक लगी है। उन्होंने बताया कि राज्य में बकरी और मुर्गी पालन के साथ ही वायलर फार्म योजनाओं से बड़ी संख्या में पशुपालक जुड़ रहे हैं।
Site Admin | अगस्त 12, 2024 7:53 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए संकल्पित हैः पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा
