मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार प्रदेश से पलायन जैसी बड़ी समस्या के समाधान के लिये संकल्पित होकर काम कर रही है। वर्तमान में जहां एक ओर औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्टअप और एमएसएमई नीति सहित अनेक नई नीतियां बनाकर उत्तराखंड को निवेश और रोजगार सृजन के क्षेत्र में एक अग्रणी प्रदेश के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहीं होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना जैसी अनेकों योजनाएँ लागू कर स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री रूड़की के नेहरू स्टेडियम में ’’विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’’ मेगा प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। राज्य सरकार के विभिन्न प्रयासों को रेखांकित करते हुए श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने 200 करोड़ रुपए का एक वेंचर फण्ड भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज राज्य प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और विश्वास जताया कि सरकार, जन सहभागिता से उत्तराखंड को देश के एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के अपने विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में अवश्य सफल होगी।
इस मेगा प्रदर्शनी में डीआरडीओ, इसरो, टीएचडीसी, और भारतीय मानक ब्यूरो के साथ ही अनेक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा स्टॉल लगाकर विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की उपलिब्धयों को प्रदर्शित किया गया है।
Site Admin | मार्च 5, 2025 10:59 पूर्वाह्न
उत्तराखंड सरकार पलायन की रोकथाम के लिये संकल्पित होकर काम कर रही है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
