कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने 2025 तक स्वयं सहायता समूहों की डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। आज नई टिहरी में आयोजित विभागीय बैठक में श्री जोशी ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि राज्य का हर किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य का मोटा अनाज गुणवत्ता में सबसे बेहतर पाया गया है और अधिकारी इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करें।
Site Admin | जून 15, 2024 6:43 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार ने 2025 तक स्वयं सहायता समूहों की डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
