मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सड़क, पेयजल, सुरक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगभग 52 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके तहत, यमुनोत्री और पुरोला विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों का सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग-109 से मेडिकल कॉलेज तक सड़क चौड़ीकरण और चम्पावत व हल्द्वानी में थाना निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की गई है।
गोपेश्वर व देहरादून की पेयजल योजनाओं, रुद्रप्रयाग के नर्सिंग संस्थान में सुविधाओं के विकास और देवीधुरा, डीडीहाट व अन्य धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए भी सरकार की ओर से धनराशि स्वीकृत की गई है।
इन परियोजनाओं से प्रदेश में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।