उत्तराखंड सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों को दिए जाने वाली अनुदान राशि में बढोतरी की है। सैनिकों के सम्मान के लिए राज्य में सैन्य धाम का निर्माण भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, दुर्गम क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की है, इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों का अटल आयुष्मान योजना के तहत उपचार किया गया है।
आम लोगों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए श्री धामी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अच्छा बाजार देने के लिए लिए हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड शुरू किया है, जिसकी मांग आज पूरे विश्व में बढ़ रही है।
यातायात, संचार और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के माध्यम से पहाड़ों पर रेल पहुंचने का सपना पूरा होगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने विद्युत व्यवस्था से वंचित सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी है। प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करने के लिए धरातल पर तेजी से कार्य कर रही है। विकास का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले, यही सरकार का संकल्प है।