उत्तराखंड सरकार ने सौ वर्ष पुराने दो आयुर्वेद कॉलेजों के उच्चीकरण की योजना बनाई है, जिसमें ऋषिकुल कॉलेज के उच्चीकरण की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, और राज्य के लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट-डी.पी.आर तैयार कर दी है।
ऋषिकुल कॉलेज में सात मंजिला हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव है, जिसका उद्देश्य आयुर्वेद को उच्चतम स्तर पर प्रस्तुत करना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आयुर्वेद के क्षेत्र में देशभर में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं, और उत्तराखंड सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।