मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 10, 2024 5:42 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार ने सीएम लीप अर्न वाइल यू लर्न योजना को मंजूरी दी

उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र अब शिक्षा ग्रहण करने के साथ कमाई भी कर सकेंगे। इसके लिये सरकार ने सीएम लीप अर्न वाइल यू लर्न योजना को मंजूरी दे दी है। राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जल्द ही इस योजना को लागू किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर पर चयनित मेधावी विद्यार्थियों को अधिकतम छह हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक दिया जायेगा। डॉक्टर रावत ने कहा कि जल्द ही शासन स्तर से इस योजना के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीखो और कमाओ आधारित इस महत्वपूर्ण योजना के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर के पात्र छात्र-छात्राओं को संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में काम सौंपे जायेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से पुस्तकालय संचालन सहायता, प्रयोगशालाओं में उपकरण संचालन, रखरखाव और प्रायोगिक सत्रों के लिये प्रयोगशाला सहायता संबंधी कार्य शामिल हैं। सीएम लीप अर्न वाइल यू लर्न योजना के लिये स्नातक द्वितीय वर्ष या तीसरे और चौथे सेमेस्टर से लेकर स्नातकोत्तर के विद्यार्थी और शोधार्थी पात्र होंगे। योजना के लिये छात्र-छात्राओं का चयन उनके समग्र शैक्षिणिक स्कोर के आधार पर किया जायेगा। इसके लिये इच्छुक छात्रों को संबंधित संस्थान में पूर्णकालिक नियमित संस्थागत छात्र होना अनिवार्य होगा।