उत्तराखंड के हिमाच्छादित व अन्य क्षेत्रों में सितंबर माह से अब तक लगभग पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को यू॰पी॰सी॰एल ने बिजली दरों में पन्द्रह करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। यू॰पी॰सी॰एल ने राज्य के ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनका हिमाच्छादित क्षेत्रों में मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट और अन्य क्षेत्रों में 100 यूनिट तक है, उन्हें सब्सिडी देने का निर्णय लिया था। इस पहल के तहत गरीब उपभोक्ता यूपीसीएल कार्यालय में 31 मार्च, 2025 तक वचन पत्र जमा कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Site Admin | दिसम्बर 6, 2024 10:28 पूर्वाह्न
उत्तराखंड सरकार ने सितंबर माह से अब तक उपभोक्ताओं को बिजली दरों में 15 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी