दिसम्बर 18, 2024 11:21 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड सरकार ने सभी जिला पंचायतों को चतुर्थ त्रैमासिक किश्त के रूप में 77 करोड़ 50 लाख की धनराशि जारी की

प्रदेश सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के अन्तर्गत सभी जिला पंचायतों को चतुर्थ त्रैमासिक किश्त के रूप में 77 करोड़ 50 लाख की धनराशि जारी कर दी है।

शासन ने पिथौरागढ विधानसभा में इमला से इमलाधुरा तक संपर्क मार्ग के क्रियान्वयन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 56 लाख 03 हजार रुपये की मंजूरी दी है। साथ ही धारचूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं, बागेश्वर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 लाख 09 हजार धनराशि स्वीकृति की गयी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला