प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत क्लस्टर स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है। योजना का उद्देश्य क्लस्टर स्कूल को हब के रूप में विकसित कर आसपास के कम छात्र संख्या और संसाधनों की कमी वाले स्कूलों को इसमें मर्ज करना है। ताकि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
इसके तहत सरकार ने रुद्रप्रयाग जिले के तीन चयनित स्कूलों को क्लस्टर स्कूल में तब्दील करने के लिए 7 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। पहले चरण में विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पांच जिलों में एक-एक क्लस्टर आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा।