मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2024 8:33 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार ने शहरों की जल निकासी योजना और बाढ योजना के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के शहरों की जल निकासी योजना और बाढ़ योजना के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की समीक्षा के दौरान श्री धामी ने बांधों से सिल्ट निकालने और जल स्तर बढ़ाने के लिए काम करने और जल निकासी व्यवस्था के लिए दो महीने के भीतर ठोस योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने पिंडर और कोसी नदियों को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर की जाने वाली सभी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।

 

उन्होंने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों में शुद्ध जल जाये, इसके लिए ऐसे नालों को भी चिन्हित किया जाये, जहां मलजल उपचार संयत्र-एसटीपी स्थापित नहीं हैं। घाटों के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाने को कहा।

 

उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने और नहरों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं।