मई 3, 2025 3:26 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कार्मिकों, पेंशनरों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। अब यह भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

मुख्यमंत्री ने चम्पावत तहसील भवन के निर्माण के लिए 13 करोड़ 86 लाख रुपए और अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित लमगड़ा तहसील भवन के लिए तीन करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की है।

 

साथ ही उधमसिंह नगर में पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के ढांचे के ध्वस्तीकरण, अस्थायी विस्थापन और रनवे विस्तारीकरण कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपये और पिथौरागढ़ के कनालीछीना तहसील परिसर में पार्किंग, चारदीवारी और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति दी है।