मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की विभिन्न योजनाओं और क्षतिग्रस्त कार्यों के पुनःनिर्माण के लिए 65 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है।
इसके तहत नाबार्ड के अतर्गत देहरादून जिले के रायपुर के भोपालपानी में क्षतिग्रस्त कड़ाई खाला गूल के जीर्णोद्धार और थानों मुख्य नहर के पुनःनिर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। साथ ही ’नाबार्ड मद से कोटद्वार में दांयी खोह नहर के जीर्णोद्वार के लिए चार करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं। विकास खण्ड पौड़ी के ल्वाली और थलीसैंण के पैठाणी के लिए भी लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए भी धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
अल्मोड़ा के विकासखण्ड चौखुटिया में स्प्रिंकलर आधारित भेल्ट लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है।
’नाबार्ड मद के अन्तर्गत जनपद चमोली के विकासखण्ड पोखरी में 12 पर्वतीय नहरों के पुनरुद्धार के लिए भी धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अतिरिक्त, ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर, सितारगंज, खटीमा और काशीपुर के लिए भी विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि जारी करने को मंजूरी दी गई है।