उत्तराखंड सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और राज्य कैंसर संस्थान हल्द्वानी में संविदा के आधार पर 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। इनमें एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और 9 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है। इन सभी चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति आगामी तीन वर्ष के लिये की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत फैकल्टी की तैनाती सुनिश्चित करना है और इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 12:39 अपराह्न
उत्तराखंड सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और राज्य कैंसर संस्थान हल्द्वानी में 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मंजूरी दी
