मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 8, 2024 7:27 अपराह्न

printer

उत्तराखंड सरकार ने मानसून से पहले नालियों की सफाई और जल निकासी की कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिए

आगामी मानसून सीजन को लेकर राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। देहरादून में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून से पहले नालियों की सफाई, जल-निकासी और चैनलाईजेशन की कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नदी किनारे सुरक्षा दीवारों के निर्माण और मरम्मत के कार्य समय पर पूरा करने को कहा गया। उन्होंने सभी पुराने पुलों का सेफ्टी ऑडिट और संवेदनशील क्षेत्रों में वैली ब्रिज की पूर्ण व्यवस्था करने पर जोर दिया। श्री धामी ने कहा कि राज्य के सभी डैम की गहराई और क्षेत्रफल की वर्तमान स्थिति जानने के लिए संबंधित विभागों की एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह भी आकलन किया जाए कि डैम के बनने से लेकर वर्तमान समय तक डैम की गहराई और क्षेत्रफल में क्या अंतर आया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मानसून सीजन शुरू होने से पहले डेंगू, मलेरिया और अन्य जल जनित रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए।