उत्तराखंड में पहली बार प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों से संबंधित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक मेें मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर निर्धारित आयोजन स्थलों, स्टेडियम और खेल परिसरों के आसपास की सड़कों का सुदृढ़ीकरण करने को कहा। मुख्य सचिव ने खेलों में हिस्सा ले रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर गुजरात और केरल राज्य के मॉडल का अध्ययन करने को कहा।