राजधानी देहरादून में डेंगू की जांच के लिए निजी लैब अब मनमाने शुल्क नहीं ले सकेंगी। निजी लैबों में डेंगू की एलाइजा जांच एक हजार 100 रूपये में होगी। रैपिड जांच 500 रुपए और रैपिड कांबो 800 रूपये में की जाएगी। साथ ही निजी लैबों को जांच के मूल्यों के संबंध में बड़े पोस्टर चस्पा करने होंगे। देहरादून में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों को ये निर्देश दिए।
इस बीच, दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से अनुबंधित आउटसोर्स एजेंसी ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिए हैं।